नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में रेलवे ट्रैक से हटी फिश प्लेट मामले में रेलवे का ही कर्मचारी आरोपी निकला। इसी कर्मचारी सुभाष ने ही घटना क़ी सूचना दी थी। यदि इस स्थान से ट्रेन गुजर जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। सुभाष ने पुलिस को बताया क़ी उसने ही फिश प्लेट हटाई थी। खुद ही फ़ोन कर दिया था जिससे sहज़ारो जिंदगिया बचाने के इनाम में उसका प्रमोशन हो जाए। मगर NIA व ATS ने आरोपी को पकड़ लिया।