गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के सेमरा दम्मन कादीपुर निवासी ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ में सयुक्त अपर निदेशक देवी पाटन मंडल से शिकायत किया है। शिकायत में कहा है कि उस के लड़के की तबियत खराब हो गई थी जिसको सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिखाया था। चार दिन की दवा भी ले गए थे। दवा खिलाने के बाद भी तबियत और खराब हो गई।
शिकायत में कहा है कि डॉक्टर उमेश चन्द्र और डॉक्टर शुभम द्विवेदी का नाम अंकित है। उन्ही के नाम पर पैड है। लेकिन डॉक्टर हॉस्पिटल में नही बैठते है । उन के स्थान पर फार्मासिस्ट लक्ष्मी नारायण चौहान बैठते है। डॉक्टर के पैड पर 100 रुपया लेकर मरीज को देखते है और दवा लिखते है। जो लोगो को गुमराह कर रहे है। इस से लोगो की तबियत और खराब हो रही है।