Home Inspection सीडीओ ने मनकापुर ब्लाक का किया औचक निरीक्षण

सीडीओ ने मनकापुर ब्लाक का किया औचक निरीक्षण

113
0

मनकापुर गोण्डा। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी ने मनकापुर ब्लाक का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन का विकास खंड अधिकारी गौरीसा श्रीवास्तव ने बुके भेट कर स्वागत किया। उन्होंने मनरेगा एनआरएलएम, समाज कल्याण,तकनीकी सहायक कक्ष, लेखाकार आवास कक्ष, एडीओ पंचायत कक्ष,बैठक कक्ष व परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने  वीडीओ कान्फ्रेसिग हाल मे बैठ कर जीपीएस पास बुक,सर्विस बुक, स्थापना पंजिका ग्रंट रजिस्टर, भूभवन रजिस्टर,आवास आंवटन रजिस्टर वार्षिक, वेतन वृद्वि रजिस्टर आदि का आवलोकन किया।

इस मौके पर एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव,एडीओ समाज कल्याण धीरेन्द्र प्रताप सिह, एडीओ आईएसवी विष्णु प्रजापति,एपीओ अमित राव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव,स्थापना लिपिक राजेश कुमार पान्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here