Home Inspection सीडीओ ने किया मुजेहना विकास खण्ड का निरीक्षण

सीडीओ ने किया मुजेहना विकास खण्ड का निरीक्षण

102
0

 

गोण्डा।  18 सितंबर,2024 बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के द्वारा अपराह्न 3:00 बजे विकासखंड मुजेहना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि, अवर अभियंता लघु सिंचाई, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, बोरिंग टेक्नीशियन अनुपस्थित मिले।

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी मुजेहना को निर्देशित किया गया कि पत्रावालियों को समुचित ढंग से रखना, सभी पटल सहायकों के नाम की पाटिका लगाने एवं सभी कक्ष के सामने अनुभागवार बोर्ड लगाने तथा परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाय, तथा देवेश श्रीवास्तव ग्राम विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड में योगदान न किए जाने की स्थिति में दो दिवस में योगदान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर तीन दिवस में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी विकासखंड मुजेहना को दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here