गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनाकं 21.01.2024 को द्वितीय पाली में दुसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे (साल्वर) अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 045/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि बनाम 01. राहुल 02. उदय शंकर के विरूद्ध थाना को0नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादिनी रीना मिश्रा (सेन्टर सुपरीटेन्डेंट) निवासिनी लाडेसर भवन, मालवीय नगर, आई0टी0आई0 रोड जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0नगर पर सूचना दिया कि दिनांक 21.01.2024 को CTET के द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षा साल्वर राहुल पुत्र अरविन्द प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट जियर थाना अस्थावा जिला नालंदा बिहार अपने मित्र उदय शंकर को परीक्षा में पास करने के लिए पैसे लेकर परीक्षा दे रहा था। जिसे पकड़ कर लाया गया है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 045/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भा0द0वि0 बनाम 01. राहुल 02. उदय शंकर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, ओ0एम0आर0 सीट, परीक्षा पुस्तिका बरामद कर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. राहुल कुमार पुत्र अरविंद प्रसाद निवासी ग्राम व पो0 जियर थाना अस्थावा जिला नालंदा बिहार ।
बरामदगी
01. 01 अदद आधार कार्ड
02. 01 अदद एडमिट कार्ड ,
03. 01 अदद ओ0एम0आर0
04. 01 अदद परीक्षा पुस्तिका
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 045/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भा0द0वि0 थाना को0नगर, जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. हे0मो0 विनोद यादव
02. का0मो0 अखिलेश कुमार
03. का0 नितेश कुमार