Home Election सीओपी धारक अधिवक्ता ही बार एसोसिएशन करनैलगंज के चुनाव में लेंगे भाग

सीओपी धारक अधिवक्ता ही बार एसोसिएशन करनैलगंज के चुनाव में लेंगे भाग

64
0

 

करनैलगंज गोंडा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर के सचिव द्वारा कर्नलगंज तहसील बार एसोसिएशन द्वारा नामित एल्डर कमेटी के अध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया है। जिसमे कहा गया है कि तहसील कर्नलगंज के अधिवक्ता रामबाबू पांडेय द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है की जनपद गोंडा के बार एसोसिएशन कर्नलगंज का चुनाव आगामी 3 जनवरी को नियत है। बीते 21 दिसंबर को बार एसोसिएशन कर्नलगंज के अध्यक्ष/मंत्री द्वारा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 143 सी.ओ.पी. धारक अधिवक्ता/मतदाताओं की सूची एल्डर्स कमेटी को सौंपी गई थी। उसके बाद एल्डर्स कमेटी द्वारा मतदाता सूची में 26 अधिवक्ताओं का नाम जोड़ा गया है। जिसमें कई अधिवक्ता सी.ओ.पी. धारक नहीं है। जिसका संज्ञान लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ द्वारा सी.ओ.पी. धारक अधिवक्ताओं का नाम सूची में शामिल कर चुनाव सम्पन्न कराने का आदेश दिया गया है।

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की देखरेख में सम्पन्न होगा चुनाव।

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य/पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय व सदस्य/पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। चुनाव के सम्बन्ध में पर्यवेक्षक गण द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम होगा।

चेयरमैन, एल्डर्स कमेटी को दिया निर्देश।

बार एसोसिएशन कर्नलगंज के एल्डर्स कमेटी चेयरमैन को नामित पर्यवेक्षक के पर्यवेक्षण में माडल बाइलाज के नियमों-उपनियमों के अन्तर्गत वन बार वन वोट के सिद्धान्त का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बार एसोसिएशन का निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को चुनाव परिणाम से अवगत कराने का निर्देश दिया है।

सी.ओ.पी. धारक अधिवक्ता ही चुनाव में लेंगे हिस्सा

आदेश में कहा गया है की चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नामित एल्डर्स कमेटी के साथ मतदाता सूची में सी.ओ.पी. धारक अधिवक्ताओं का ही नाम होगा। सी.ओ.पी. धारक अधिवक्ता ही चुनाव में हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here