Home Arrest सीएम योगी व राम मन्दिर को बम से उड़ाने की धमकी देने...

सीएम योगी व राम मन्दिर को बम से उड़ाने की धमकी देने में पकड़ा गया एक युवक निकला ऑप्टिमेटरी का छात्र, उसके पिता का खानदानी पेशा पुरोहितगीरी

1286
0

बालपुर गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, श्रीराम मंदिर एवम एसटीएफ प्रभारी अमिताभ यश को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले दो आरोपी पकड़े गए है। इनमें से एक युवक ऑप्टिमेट्री का छात्र है और उसके परिवार का खानदानी पेशा पुरोहितगीरी है।

भारतीय गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने यह साजिश रची थी। खुद को सुरक्षा मिलने के लिए यह साजिश रची गई थी। देवेन्द्र तिवारी ने गनर पाने के लिए यह साजिश रची थी। पकड़े गए दोनों अपराधियों ने फर्जी आईडी बनाकर धमकी दी थी। देवेंद्र तिवारी ने अपने ही कर्मचारियों से खुद को ईमेल कराया था।

देवेन्द्र तिवारी का आलामबाग में खुद का कॉलेज है। उस पर लखनऊ के कई थानों में एफआईआर दर्ज है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनो युवक ताहर सिंह एवम ओम प्रकाश मिश्रा जनपद गोंडा के निवासी है।[

उसकी माता पुष्पा देवी ने बताया कि ओम प्रकाश मिश्रा, देव प्रकाश व सत्य प्रकाश समेत  तीन भाई है। उसके पिता भरत भुवाल मिश्रा खानदानी पुरोहित के पेशे से जुड़े हुए है।ओमप्रकाश मिश्रा एक साल से लखनऊ के आलमबाग में रहकर इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज में ऑप्टिमेट्री की पढ़ाई करता रहा है। वह कटरा बाजार थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैरमपुर के गांव कलहंसनपुरवा के रहने वाले है।

उसके पिता का कहना है कि उनका बेटा देवेन्द्र तिवारी की वाईफाई इस्तेमाल करता था और उनका कुछ कंप्यूटर का काम करता रहा है। उनकी वाईफाई इस्तेमाल करने के कारण उनके लड़के को इस मामले में फंसाया गया है जबकि वह निर्दोष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here