गोण्डा। जिले में एक और घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार किया गया है।
सीएमओ ऑफिस का वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार किया गया है।एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने को 5000 रिश्वत रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का पूरा मामला बताया जा रहा है। वरिष्ठ सहायक धर्मेश राय आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। घूस न मिलने के चलते बार बार दौड़ाकर परेशान कर रहा था। खुशीराम ने एंटी करप्शन से उसकी शिकायत की थी। धर्मेश को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। धर्मेश की गिरफ्तारी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
गोण्डा के सीएमओ ऑफिस का पूरा मामला।