Home Health सीएचसी हलधरमऊ से आंख के इलाज के लिए अयोध्या भेजे गए आधा...

सीएचसी हलधरमऊ से आंख के इलाज के लिए अयोध्या भेजे गए आधा दर्जन मरीज

68
0

बालपुर गोंडा। सीएचसी हलधरमऊ से आधा दर्जन आंख के मरीजों को इलाज के को लेकर अयोध्या अस्पताल भेजा गया। वहां इन सभी आंखों का आपरेशन करके लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ से रज्जन ग्राम भोंका, मिश्रीलाल व दुलारा ग्राम उमरिया, श्यामराजी ग्राम तिलका, शन्नो ग्राम पतिसा समेत आधा दर्जन आंख के मरीजों की जांच पड़ताल कर इलाज के लिए अयोध्या अस्पताल भेजा गया। नेत्र परीक्षण अधिकारी प्रभास कुमार सिंह ने बताया कि अभी कुछ देर में बस आयेगी उसी पर बैठाकर सभी को अयोध्या अस्पताल भेजा जायेगा। सभी मरीजों को आंखों का इलाज कराने को लेकर सूचना दी गई। प्रचार प्रसार के अभाव में इस बार अनुमान के अनुसार बहुत कम मरीज आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here