Home Health सीएचसी हलधरमऊ में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की फौज कर रही मौज दोपहर...

सीएचसी हलधरमऊ में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की फौज कर रही मौज दोपहर में पसरा सन्नाटा

146
0

बालपुर गोंडा। सीएचसी हलधरमऊ में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी 10 से 4 होने के बावजूद गुरुवार को दोपहर में 12 बजे सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। यहां डॉक्टर फार्मासिस्ट समेत समेत 18 स्वास्थ्य कर्मियों की फौज मौज करती हुई दिखाई पड़ रही है।

हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की इन दिनों मौज कटती हुई नजर आई। प्रतिदिन 10 से 4 बजे तक ड्यूटी होने के बावजूद गुरुवार को दोपहर में यहां सन्नाटा पसरा रहा। विभागीय जानकारों का कहना है कि यह क्रम काफी दिनों पहले से इस सीएचसी में चल रहा है यह कोई नया नहीं है। यहां कुछ गिने चुने स्वास्थ्य कर्मियों को छोड़ दिया जाय तो कोई स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति गम्भीर नहीं लग रहा है। यहां ऐसा माहौल बना दिया गया है कि जो काम कर रहे हैं वह ही सारा काम करें और जो आराम कर रहे हैं वे हमेशा आराम करते रहे।

लोग यहां तक बताते हैं कि जो स्वास्थ्यकर्मी अधीक्षक की सेटिंग में हैं बिना कोई ड्यूटी करके इकट्ठा आकर हाजिरी लगा कर चलते बनते हैं। इनमें से ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मियों की संविदा पर तैनाती है। कुछ लोगों का रवैया तो इस तरह से है कि वह वह जल्दी आकर हाजिरी लगाकर गायब हो जाया करते हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो देर से आते हैं और हाजिरी लगाकर जल्दी चले जाते हैं। गुरुवार को दोपहर में अधीक्षक, बीपीएम व एएनएम का कमरा बन्द मिला। नियमित व संविदा को मिलाकर करीब तीन दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के बावजूद गुरुवार दोपहर में यहां सन्नाटा पसरा रहा।

सरकारी कागजात के मुताबिक यहां डा. सन्त प्रताप वर्मा अधीक्षक, डा. अरुण कुमार चिकित्साधिकारी, डा. अनुज कुमार चिकित्साधिकारी समेत तीन डॉक्टर कार्यरत हैं।विपिन कुमार डेंटल हाइजिनिस्ट, नरसिंह नारायन सिंह चीफ फार्मासिस्ट, अनूप कुमार सिंह फार्मासिस्ट, अमरदीप सिंह फार्मासिस्ट, राजेन्द्र बहादुर एनएमए, सन्त राम पाण्डेय एलटी, विकास सिंह, राहुल पाण्डेय, अजय कुमार सिंह बीएचडब्लू, सरिता तिवारी स्टाफ नर्स, प्रभास कुमार सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, सुषमा वर्मा व सुखरानी कनौजिया वरिष्ठ सहायक, दुर्गेश तिवारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला, सन्तोष कुमार एचवी प्यून, ललित कुमार स्वच्छक कम चौकीदार समेत कुल 18 स्वास्थ्यकर्मी यहां नियमित कार्यरत हैं। इसके अलावा करीब डेढ दर्जन स्वास्थ्यकर्मी यहां संविदा पर कार्यरत हैं।

इस तरह से यहां स्वास्थ्य कर्मियों की अच्छी खासी फौज तैनात है। सोमवार को फार्मासिस्ट अनूप कुमार, संतराम पाण्डेय एलटी, डा. अनुज कुमार व विपिन कुमार डेंटल हाइजिनिस्ट, प्रभास कुमार सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी उपस्थित मिले। इसके अलावा सीएचसी अधीक्षक समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी दोपहर में ही नदारद रहे। अधीक्षक डा. सन्त प्रताप वर्मा ने बताया कि आज वह आज विभागीय काम से गोंडा गए हुए थे। उनके बैठने वाले कमरे में कुछ काम चल रहा है। ईसीजी व एक्सरे मशीन को चलाने के लिए तीन दिन के लिए करनैलगंज सीएचसी के टेक्नीशियन आनन्द वर्मा को हलधरमऊ सीएचसी पर लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here