Home Fire सीएचसी हलधरमऊ के विद्युत कमरे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग केबल...

सीएचसी हलधरमऊ के विद्युत कमरे में शॉर्ट सर्किट से लगी आग केबल जली

72
0

बालपुर गोंडा। सीएचसी हलधरमऊ के विद्युत कमरे की केबिल में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आनन फानन में स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्काल प्रयास करके आग पर काबू पा लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ के विद्युत कमरे में शॉर्ट सर्किट से आज सुबह अचानक आग लग गई। इसके चलते सीएचसी हलधरमऊ भवन में काफी धुवां भर गया। इसकी सूचना मिलते ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर कोशिश करके कुछ ही देर में आग पर नियंत्रण कर लिया। इसको लेकर कुछ देर के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। इससे कोई अन्य नुकसान नहीं हो पाया। काफी दिनों से बन्द पड़े विद्युत कमरे की सफाई कराई गई। इसमें भी काफी धूल मिट्टी का गुबार निकला। इसके बाद मकैनिक   को बुलाकर नई केबिल लगवाना पड़ा। तब जाकर यहां की विद्युत सप्लाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो पाई। इसके चलते सीएचसी की विद्युत सप्लाई व्यवस्था घंटों बाधित रही और सभी इनवर्टर डिस्चार्ज होने की आवाज करते हुए सुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here