करनैलगंज गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर एक निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। नेत्र शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन योग पाए गए मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय, अयोध्या के निजी वाहन से भेजा गया।
ऑपरेशन के लिए भेजे गए मरीज ननका पत्नी नानहू, जगई प्रसाद, प्रसादे, उर्मिला देवी, धनलाल यादव, शिव राजा यादव, कुनका दे, शकुंतला देवी, हरिराम प्रसाद, आदि अनेकों मरीज को लैंस प्रत्यारोपण विधि ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्रचिकित्सालय भेजा गया। जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी जी ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर नेत्र संबंधी सभी बीमारियों की जांच सबल बाई,नाखूना, नासूर भैंगापन वा मौसम जनित बीमारियों का इलाज किया गया। ऑपरेशन योग मरीजों को ऑपरेशन हेतु अयोध्या भेजा गया अगला नेत्र शिविर 10 अप्रैल दिन बुधवार को आयोजित होगा ऐसी जानकारी दिया उन्होंने दिया।