Home Health सीएचसी करनैलगंज में जांच के बाद 16 मरीजों को आंख के आपरेशन...

सीएचसी करनैलगंज में जांच के बाद 16 मरीजों को आंख के आपरेशन के लिए भेजा गया अयोध्या

242
0

करनैलगंज गोंडा। जिला अंधतानिवारण समिति गोंडा के द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग नेत्र शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनेलगंज पर आयोजित किया गया। इसमें कुल 16 मरीज का ऑपरेशन योग्य पाया गया। मरीज का इलाज v जांच की गई, निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीज निम्नवत है, रईस अहमद, बिंदेश्वरी, देवी, मुरैना, सहदेव, रंजीत, पराग, साहब राम, नन्हे, गया प्रसाद, रघुवीर आदि मरीज को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया। पूरी जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षण एके गोस्वामी द्वारा कहां की इन सब मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक वापस भेजने की व्यवस्था अयोध्या चिकित्सालय स्वयं करेगी एवं प्रत्येक बुधवार को लगने वाले नेत्रशिविर अनवरत जारी रखने की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here