Home Events सीएचसी करनैलगंज पर स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन

सीएचसी करनैलगंज पर स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन

102
0

करनैलगंज गोंडा। राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 85 मरीज की जांच हुई एवं 9 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए।

परीक्षण  अधिकारी एके गोस्वामी ने बताया कि नेत्र संबंधी सभी बीमारियों का जांच दूर दृष्टि से दोष पाए गए मरीजों का चश्मा की जांच एवं ऑपरेशन योग्य पाए गए मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या में नेत्रचिकित्सालय भेजा गया। ऑपरेशन योग पाए गए मरीज नागेश्वर सिंह, राम मनोहर, कृष्णा, देवी, सतीश चंद्र, दलबीर, गिरजा, कमला देवी, शिव शंकर आदि मरीज को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन के लिए भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक महोदय डॉक्टर अनुज कुमार ने देखरेख हेतु मरीजों को प्रशिक्षित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here