गोण्डा। जिले के एक सीएचसी पर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने गए अधिवक्ता ने सीएचसी अधीक्षक समेत आठ स्वास्थ्यकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज दर्ज कराया है।
सूचना के मुताबिक इटियाथोक थाना क्षेत्र के कोनगवां निवासी अधिवक्ता मनोज मौर्य ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर बताया कि बीते 19 मार्च को कुत्ता काटने के बाद सीएचसी पंड़री कृपाल पर इंजेक्शन लगवाने गया था। वहाँ सुबह सवा 9 बजे पर्चा कटवाने के बाद 10 बजकर 39 मिनट तक इंजेक्शन नहीं लगाया गया और आठ स्वास्थ्यकर्मी मिलकर उन्हें पीटने लगे।
अधिवक्ता ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए सभी आरोपियों की पहचान करने का दावा किया है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पूजा जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों से विवाद की जानकारी हुई थी,लेकिन संबंधित व्यक्ति ने उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं दी। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात डी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी।