करनैलगंज गोंडा। शासन के मंशानुसार नवसृजित ग्राम न्यायालय पर नवनियुक्त सिविल जज अरुण गौतम ने तहसील परिसर में बने न्यायालय का मंगलवार को फ़ीता काटकर शुभारम्भ किया। उप जिलाधिकारी भारत भार्गव, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी, मंत्री ओमप्रकाश यादव, अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी, सुरेंद्र द्विवेदी, हृदयनरायन मिश्रा, रामसुरेश तिवारी, धर्मेंद्र मिश्रा, बाबादीन मिश्रा, सत्यनरायन सिंह, बीके सिंह, रंगबहादुर सिंह व सुशील सिंह सहित सभी अधिवक्ताओं ने बारी बारी से फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
शिविल जज श्री गौतम ने अधिवक्ताओं से बार और बेंच का सामंजस्य बनाकर जनहित में कार्य करने की अपील की। जिस पर अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय की स्थापना के मंशा अनुरूप कार्य करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने कहा की यह तहसील अधिवक्ताओं के संघर्ष का परिणाम है कि यहां सिविल कोर्ट की स्थापना की गई है।
उन्होंने न्यायालय के महत्व को देखते हुए गरीब, निराश्रित, पीड़ित की मदद करने व न्याय प्रणाली की गरिमा बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा, अरविंद शुक्ला, श्यामधर शुक्ला, देवनारायण चौबे, संजय मिश्रा, रामबाबू पांडेय, आशीष शुक्ला, स्वामीनाथ कनौजिया, दिनेश गोस्वामी, अवधराज गोस्वामी, रशीद खान सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।