Home Firing death सिपाही ने राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या मचा हड़कंप

सिपाही ने राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या मचा हड़कंप

191
0

लखनऊ। यूपी के बरेली जिले के सिरौली थाने में तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार की शाम थाना परिसर में राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुनकर थाने के अन्य स्टाफ जब मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। उसे तोड़कर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनका मृत घोषित कर दिया।आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

सूचना के मुताबिक 25 वर्षीय सिपाही अरुण यादव मूल रूप से अमरोहा जिले के थाना धनौरा के फौलादपुर गांव के रहने वाले थे। वह 2018 बैच के सिपाही थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी से लौटकर उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर कैमरा बंद कर लिया था। इस संबंध में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि परिजनों के आने पर उनसे बात की जाएगी। मोबाइल फोन की भी जांच होगी कोई  वजह ही रही होगी जो जांच में से स्पष्ट हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here