गोंडा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा के निर्देशानुसार डूडा विभाग में संचालित योजनान्तर्गत आसरा आवास रिक्त 178 आवासों में 10 आवास आरक्षित करते हुए 168 आवासों का आवंटन टाउन हॉल गांधी पार्क में जिलाधिकारी द्वारा नामित नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आवासों का आवंटन किया गया। आवंटन में 04 आवास दिव्यांग को ग्राउंड फ्लोर पर आंवटित किया गया। आवास आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि गोण्डा रमाशंकर मिश्रा, डीआईईओ एनआईसी गिरीश कुमार, रोहित कुमार डूडा विभाग, महांमत्री भाजपा राकेश कुमार मिश्रा सहित सभी लोग उपस्थित रहे।