मनकापुर गोंडा। सिंचाई करते समय खेत में अजगर सांप दिखने से हडकंप मच गया। ग्रामीण व वन विभाग की टीम के सहयोग से अजगर पकड कर जंगल मे छोडा गया।
सोमवार को मनकापुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम चांदपुर लखपतराय के मजरा तिवारी पुरवा गांव के पास चिन्ता मणि त्रिपाठी के सागौन के बाग़ में विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया।किसान सुरजीत त्रिपाठी अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच उनको अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई पड़ा। उन्होंने शोर मचाया जिसे सुनकर आस पास सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।
वन विभाग को सूचना के बावजूद वन विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं आया ।काफी देर बाद वन विभाग से एक वाचर मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के अथक प्रयास से 8 फिट लंबा व लगभग 25 किलो वजन अजगर को बड़े बोरे में भर कर जंगल में छोडवाया गया। वन विभाग के इस लापरवाही पूर्वक रवैया से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। टिकरी रेन्ज के रेन्जर अभिषेक सिंह से बात करने की कोशिश की गई परन्तु फोन नहीं उठा।