बालपुर गोंडा। सालभर से सीएचसी हलधरमऊ पर नई एक्सरे व ईसीजी मशीन को कोई चलाने वाला नहीं मिल पाया। इसलिए इस जांच मशीनों का लाभ इस क्षेत्र के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।
जिम्मेदारों की भारी उदासीनता से पहले 6 माह ईसीजी व एक्सरे मशीन को ठीक से स्थापित नहीं किया जा सका है। सालभर बीतने के बावजूद इसको चलाने को लेकर विभाग की ओर से किसी टेक्नीशियन की तैनाती नहीं की जा सकी है। सरकार की ओर से लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद इन जांच मशीनों का क्षेत्रीय मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। हमेशा की तरह क्षेत्रीय मरीजों को रुपए खर्च करके बाहर से एक्सरे व ईसीजी जांच करानी पड़ रही है। सीएचसी डॉक्टर सन्त प्रताप वर्मा ने बताया कि इन मशीनों को चलाने के लिए जिले से कोई टेक्नीशियन नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते स्थापना के बावजूद इन मशीनों का संचालन नहीं हो पा रहा है।
यही कहते सुनते करीब साल भर बीत चुके हैं और यह मशीन चालू नहीं कराई जा सकी है। एक्सरे व ईसीजी जांच के लिए आयेदिन क्षेत्र के सैकड़ों मरीज महिला पुरुष युवक युवतियां भटकते रहते है। उन्हें अपने जेब से रुपए खर्च करके जांच कराना पड़ रहा है। यदि यह मशीन समय से चालू कर दिया जाय तो यह सुविधा उनको मुफ्त में मिलनी शुरू हो जाय। उन्हें इसको लेकर इधर उधर भटक कर परेशान न होना पड़े।