Home Action सार्वजनिक शौचालय में तालाबंदी की शिकायत पर मंडलायुक्त ने तीन दिन में...

सार्वजनिक शौचालय में तालाबंदी की शिकायत पर मंडलायुक्त ने तीन दिन में की रिपोर्ट तलब

44
0

 

देवीपाटन गोण्डा। 10 दिसम्बर 2024 ग्राम पंचायत बिहुरी में सार्वजनिक शौचालय पर पिछले एक महीने से ताला लगे होने की गंभीर शिकायत पर देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सख्त कदम उठाए हैं। जनता दर्शन के दौरान चतूराम, ग्राम बिहुरी निवासी, द्वारा प्रस्तुत शिकायत में कहा गया कि शौचालय का उपयोग पहले हो रहा था, लेकिन अब इसे बिना किसी स्पष्ट कारण के बंद कर दिया गया है।

प्रार्थना-पत्र के अनुसार, बार-बार शिकायतों के बावजूद विकास खंड स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए आयुक्त ने खंड विकास अधिकारी, इटियाथोक को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि तीन दिन के भीतर जांच कर सार्वजनिक शौचालय को खोलने, उसकी तस्वीरें, शिकायतकर्ता और ग्रामवासियों के बयान सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

आयुक्त ने आदेश दिया कि यह स्पष्ट किया जाए कि शौचालय को किस व्यक्ति द्वारा बंद किया गया और आम जनता के लिए इसे सुलभ बनाया जाए। देवीपाटन मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त को समस्त ग्राम पंचायतों में निर्मित सार्वजनिक शौचालयों की जांच के आदेश दिए गए हैं। आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य में किसी भी सार्वजनिक शौचालय के बंद होने या सफाई की कमी की शिकायत न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here