गोंडा। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में चौक बाजार, गुड्डू मल चौराहा, स्टेशन रोड आदि बाजारो में साप्ताहिक बंदी का निरीक्षण श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित और उनकी टीम द्वारा किया गया। साप्ताहिक बंदी का पालन न करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही जिलाधिकारी की अनुमति के बाद की जाएगी।
चौक बाजार में होटलों में किशोरों के द्वारा कार्य करते हुए पाए जाने पर 3 सेवायोजकों को बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम के अंतर्गत नोटिस दी गई।