गोंडा। आज दिनांक 4.10.2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल कौस्तुभ कुमार सिंह के अध्यक्षता में मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता देवी पाटन मंडल बेसिक शिक्षा विभाग के संबंध में स्थानीय जिला पंचायत सभागार में बैठक संपन्न हुई बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा अतुल कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच आशीष कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती अजय कुमार गुप्ता में रहे। जिला व्यायाम शिक्षक बहराइच वीरेंद्र पाल सिंह तथा कुशमेंद्र सिंह राणा जिला व्यायाम शिक्षक श्रावस्ती वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा शिक्षिका रश्मि सिंह जिला व्यायाम शिक्षक बलरामपुर सुदीप श्रीवास्तव जिला /मंडलीय व्यायाम शिक्षक गोंडा संजय सिंह तथा शिक्षका प्रियंका सिंह के बीच वार्ता कर मंडलीय कार्य योजना तैयार किया गया।
इस वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय प्रतियोगिता दिनांक 12 13 नवंबर को जनपद बहराइच में आयोजित की जाएगी। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक महोदय ने खेलों में प्रतिभाग करने के लिए मानक एसएफएस सपोर्ट फॉर स्कूल रजिस्ट्रेशन प्रोफार्मा तथा पेन नंबर अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना कोई भी प्रतिभागी प्रतिभाग नहीं कर सकता है। साथ ही समस्त जनपद इस बात के लिए उत्तरदाई होंगे अगर जो कोई भी बच्चा मानक के प्रतिकूल पाया जाता है।