बालपुर गोंडा। दिनांक 05-01-2025 को के०पी० सिंह, सहायक चीनी आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा द्वारा मैजापुर चीनी मिल के गेट पर लगे कॉटों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण जाँच में सभी काटे शुद्ध एवं सही पाये गये। किसानों के लिए अलाव एवं जल की व्यवस्था उचित पायी गयी। चीनी मिल में गन्ना लेकर आयी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये और किसान भाईयों को अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए जागरूक भी किया गया। मौके पर मैजापुर चीनी मिल की ओर से सन्दीप अग्रवाल- मुख्य महाप्रबन्धक, पवन कुमार चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (गन्ना) आदि उपस्थित रहे।
के०पी० सिंह, सहायक चीनी आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के द्वारा मैजापुर चीनी मिल प्रबन्ध तन्त्र की प्रशसा की गयी। उन्होंने बताया कि मैजापुर चीनी मिल के द्वारा अभी तक लगभग 20 हजार किसानों को पेराई सत्र 2024-25 हेतु गन्ना मूल्य रू0 75 करोड का भुगतान किया जा चुका है और लगातार एक सप्ताह में किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जा रहा है।