देवीपाटन मंडल गोण्डा। 20 नवम्बर 2024 – आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने सहायक निबंधक सहकारिता बलरामपुर को साधन सहकारी समिति गोदाम देवरिया मैनहा से संबंधित गंभीर शिकायतों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
शिकायतकर्ता हीरालाल मिश्रा निवासी ग्राम देवरिया मैनहा, ने प्रार्थना पत्र में समिति के जर्जर भवन की मरम्मत और वहां तैनात सचिव द्वारा महदेइया बाजार स्थित एक निजी दुकान पर उर्वरक रखकर बिक्री किए जाने की शिकायत की थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न शिकायत को सहायक निबंधक को जांच हेतु प्रेषित किया है। निर्देश में कहा गया है कि सभी आरोपों की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।