गोंडा। सर्राफा व्यवसाई लूटकांड मामले में गाज गिराते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने करनैलगंज कोतवाल हेमन्त गौड़ को हटाकर उनकी जगह निर्भय नारायण सिंह को नया कोतवाल बनाया है। माना जा रहा है कि विगत दिनों 4 मार्च को करनैलगंज कस्बे में सराफा व्यवसाई की दुकान पर हुई लूट मामले का खुलासा न हो पाने पर पुलिस अधीक्षक ने करनैलगंज कोतवाल पर यह कार्यवाही की है।