Home Loot सर्राफा व्यवसाई से लाखों के लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद...

सर्राफा व्यवसाई से लाखों के लूटपाट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद कई पुलिस टीमें गठित

195
0

 

करनैलगंज गोंडा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज कस्बे में सोमवार की रात में बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर सर्राफा व्यवसाई से की गई बड़ी लूट से सर्राफा व्यवसाई सहम गया और घटना के कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। कस्बे के सर्राफा व्यवसाई विश्वनाथ शाह ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि सोमवार रात्रि दस बजे बदमाशों ने असलहा लगाकर दुकान से 10 किलो चांदी,600 ग्राम सोना और 1,80,000 रुपये नकद लूट लिया। सूचना पर एएसपी, सीओ और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज का रिकार्ड अपने साथ ले गई। सर्राफा व्यापारी की दूकान से बेखौफ बदमाशों द्वारा की गई लाखों की लूट से कस्बे के अन्य व्यवसाईयों में भी दहशत व्याप्त है।

करनैलगंज स्बे के गुड़ाही बाजार मोहल्ले में विश्वनाथ शाह सर्राफे की दुकान है। सोमवार को देर शाम अपनी दुकान पर बैठकर हिसाब किताब कर रहे थे। इसी बीच हेलमेट लगाए दो लोग वहां पहुंचे और असलहे कि बल पर सोने व चांदी के जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारी विक्षिप्त अवस्था में हो गया और करीब 20 घंटे बाद उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पूरे घटना क्रम की सीसीटीवी फुटेज दुकान में लगे कैमरे में कैद है। सूत्रों के मुताबिक करीब 50 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूटे गए हैं।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, क्षेत्रधिकारी चंद्रपाल शर्मा व प्रभारी निरीक्षक भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गहनता से जांच पड़ताल शुरू की।

लूट मामले में खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सोने चांदी के आभूषण व 1,80,000 रुपये नकद की लूट की जानकारी पीड़ित द्वारा घटना के एक दिन बाद पुलिस को दी गई। जब देर से जानकारी देने का कारण पूछा गया तो वह उसका कोई समुचित जवाब नहीं दे पाए। एसपी ने बताया कि लूट की घटना की हर पहलुओं पर जांच की जा रही है और घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here