करनैलगंज गोंडा। असलहा लगाकर सर्राफा की दुकान से लाखों की लूट को अंजाम देने वालों तक 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे है। इससे से पीड़ित परिवार भयभीत है।
घटना जिले के कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत नगर क्षेत्र की है। करनैलगंज के मोहल्ला गाँधी नगर निवासी विश्वनाथशाह ने कोतवाली में तहरीर दिया है। इसमें कहा गया है की मोहल्ला गाड़ी बाजार में गोपी ज्वैलर्स के नाम से उसकी सर्राफा की दुकान संचालित है। सोमवार की देर शाम वह अपने एजेंट के साथ दुकान के अंदर बैठा हिसाब किताब कर रहा था। उसी बीच दो बाइक सवार बदमास हेलमेट लगाकर पहुंचे और बाइक से उतरकर सीधे दुकान के अंदर घुस गये।
ज़ब तक वह कुछ बोलते तब तक बदमासों ने उनके साथ एजेंट जितेंद्र कुमार पाठक के कनपटी पर असलहा लगाकर दोनों लोगों को अपने कब्जे में कर लिए।उसके बाद दुकान में रखा करीब 10 किलो चाँदी व 600 ग्राम सोने के ज़ेवर के साथ 1,80,000 रुपये नकद लूटकर जान से मार डालने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है।