गोण्डा। 26 सितम्बर, 2024 बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने वर्ष -2024 में हुये वृक्षारोपण के सापेक्ष शतप्रतिशत जीयोटैगिंग करने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष जीयोटैगिंग कर लें, ताकि वृक्षारोपण के समय कोई दिक्कतें न हो।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।
बैठक में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों से पौधारोपण की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौधों के जीयोटैगिंग कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, खनन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, एडीपीएम पंचायत विभाग, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।