गोण्डा। 07 दिसम्बर,2024 जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा आगामी 09, 10 व 11 दिसम्बर को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा जनपद के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों पर आधार सीडिंग में समस्या के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें उपस्थित होकर वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थी एन.पी.सी.आई. / डी.बी.टी. करा सकते है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि जिन लाभार्थियों का एन.पी.सी.आई. /डी.बी.टी. एक्टिव न होने के कारण वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेंशन बाधित है तथा वह प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की खाता धारक हैं, तो वह उक्त शिविर में उपस्थित होकर एन.पी.सी.आई. एक्टिव करा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि योजनाओं के लाभार्थी, जिनका खाता प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में हो, वह आधार तथा पासबुक की प्रति (मूल सहित) सहित जाकर आधार सीडिंग से सम्बन्धित समस्या को दूर करवा सकते हैं।