Home Meeting सभी ग्राम पंचायतों को बनाया जाय स्वच्छ और सुन्दर

सभी ग्राम पंचायतों को बनाया जाय स्वच्छ और सुन्दर

177
0

 

 

गोण्डा। 09 फरवरी 2024- शुक्रवार को गोण्डा के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति, जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। जिसमें बायोगैस प्लांट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, 15वां वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना आदि पर समीक्षा की गई। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में रुपईडीह ब्लॉक की प्रगति धीमी पाई जाने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ओडीएफ प्लस अंतर्गत मॉडल ग्राम बनाने पर रुपईडीह, झंझरी, कटरा बाजार, वजीरगंज, नवाबगंज इटियाथोक की प्रगति धीमी पाई जाने पर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने गोबरधन परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रूद्रगढ़नौसी एवं विरवाबभनी में निर्माण कराये गए बायोगैस प्लांट के बारे में भी समीक्षा की जिस पर डीपीआरओ ने बताया कि विगत बैठक के उपरांत 19 लाख रुपए का भुगतान चयनित संस्था को किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संचालन के लिए जरूरी है कि डोर टू डोर कूड़ा के कलेक्शन किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की भी समीक्षा की जिसमें डीपीआरओ ने बताया कि 1192 ग्राम पंचायत के सापेक्ष 265 ग्राम पंचायत ऑन बोर्ड हो चुकी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक ग्राम पंचायत को आन बोर्ड किया जाए जो भी कमी है उसको दूर किया जाए। जिलाधिकारी कहा कि सभी बीडीओ व्यक्तिगत रूप से कार्य की समीक्षा करें। व्यक्तिगत शौचालय हेतु दी जाने वाली किस्त आने वाले आवेदन आदि का समय से निस्तारण किया जाए। तालाबों में जाने वाले पानी को गंदगीमुक्त किया जाए। इसको लेकर सभी ग्राम पंचायतों में जन जागरुकता अभियान चलाया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभय प्रताप सिंह रमन, अभिषेक यादव, डीपीएम, एडीपीएम पंचायत विभाग, सहायक लेखाकार सुदर्शन तिवारी, समस्त खण्ड प्रेरक सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here