Home Meeting सभी एक्सरे संचालकों एवं एक्सरे टेक्नीशियन को टीबी मरीजों का निःशुल्क एक्सरे...

सभी एक्सरे संचालकों एवं एक्सरे टेक्नीशियन को टीबी मरीजों का निःशुल्क एक्सरे करने के डीएम ने दिए निर्देश

67
0

 

गोण्डा। 04 मार्च, 2025*। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 100 दिवसीय टीवी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत X-RAY प्राइवेट एवं पब्लिक पार्टनर के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी एक्स-रे संचालकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियन के साथ बैठक कर यह अपील किया है कि आप सभी लोग एक सहयोग के रूप में जनपद के कम से कम 25 से 30 टीवी मरीजों का प्रतिदिन नि:शुल्क एक्स-रे जरूर करें, और यदि वह मरीज बीमारी से ग्रसित है तो उसकी सूचना सीएमओ कार्यालय जिला अस्पताल को जरूर दें एवं मरीज के मोबाइल पर उसका अपडेट जरूर भेज दें। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों को यह भी अवगत कराया है कि जिन-जिन लोगों के द्वारा टीवी के मरीजों को गोद लिया गया है वह सभी लोग टीवी के मरीजों को पोषण पोटली समय से जरूर दें।

बैठक में जनपद के एक्सरे एवं पब्लिक पार्टनर के साथ बैठक कर जनपद के सभी टीवी मरीजों के एक्सरे होने के संबंध में बैठक कर उनको अवगत कराया गया कि जनपद के टीवी मरीजों को शतप्रतिशत गोद लिया जाय। साथ ही उनके उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसके साथ ही टीवी मरीजों के एक्सरे कर उनको इस बिमारी से मुक्त कराया जाय।

बैठक में उन्होंने यह भी बताया है कि इस बिमारी तथा उपचार के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाय, ताकि लोगों को टीवी की बिमारी से पूरी तरह से मुक्त कराया जा सके। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि टीवी के मरीजों को उपचार तथा दवा का बराबर सेवन करने के संबंध में भी उनको जागरूक किया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, सीएचसी अधीक्षक छपिया, बेलसर, परसपुर, इटियाथोक, खरगूपुर, नवाबगंज सहित जनपद के समस्त एक्सरे संचालक एवं एक्सरे टेक्निशियन व अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here