गोंडा। जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नवाबगंज- मनकापुर मार्ग पर रविवार की रात में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और विधिक कार्रवाई में जुटी है।
सूचना के मुताबिक नवाबगंज कस्बे के शुगर मिल कालोनी निवासी 20 वर्षीय चंदन पाण्डेय रविवार की रात खाना खाने के बाद नवाबगंज- मनकापुर रोड पर टहल रहे थे। इसी बीच मनकापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने चंदन को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन चंदन को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चालक मौके से स्कार्पियो लेकर भाग गया।
बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के पिता की भी दस वर्ष पूर्व सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। मृतक की मां सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।