Home Accidental Death सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत

57
0

करनैलगंज गोंडा। कटरा मार्ग पर ग्राम बरवलिया के पास बाइक व ई रिक्शा की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमे बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा उसे कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को दोपहर बाद थाना कौंडिया बाजार क्षेत्र के आर्यनगर फरेंदा शुक्ल गांव निवासिनी महिला सीता देवी (60) पत्नी स्वर्गीय गोली अपने बेटे रामशंकर के साथ बाइक से कर्नलगंज बाजार जा रही थी। इसी बीच पहाड़ापुर बाजार से थोड़ा आगे ग्राम बरवलिया के पास ई-रिक्शा से बाइक की टक्कर हो गई। वहां बाइक सवार पीछे बैठी महिला सीता देवी बाइक से सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से चोटिल हो गईं। घायल महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा सीएचसी कर्नलगंज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनुज कुमार ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट लगने और खून अधिक निकल जाने के कारण महिला की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here