Home Accidental Death सड़क हादसे में पति की दर्दनाक मौत पत्नी की हालत गंभीर

सड़क हादसे में पति की दर्दनाक मौत पत्नी की हालत गंभीर

259
0

इटियाथोक गोंडा। गोंडा-बलरामपुर हाइवे पर सिसई बहलोलपुर के के पास शिवम गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक चला रहे 35 वर्षीय अमित उपाध्याय की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।इटियाथोक थाना क्षेत्र के जगन्नाथीपुर गांव निवासी अमित उपाध्याय (35) पुत्र विजय उपाध्याय गुरुवार सुबह गोंडा शहर गए थे।साथ में पत्नी प्रिया (32)भी बाइक पर सवार थीं।शाम करीब चार बजे के आस-पास वह दोनों इटियाथोक वापस आ रहे थे। इस दौरान सिसई बहलोलपुर से थोड़ा पहले शिवम गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। इससे हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल अमित व पत्नी प्रिया को मेडिकल कॉलेज गोंडा ले जाया गया। वहां अमित की मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है।थाना प्रभारी शेष मणि पांडेय ने बताया कि पिकअप कब्जे में है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here