करनैलगंज गोण्डा। अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से 2 बैंक कैशियर घायल हो गए। इनमें से एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
सूचना के मुताबिक बीती रात्रि में करनैलगंज – हुजूरपुर मार्ग के खिंदूरी गांव के पास दुर्घटना उस समय हुई जब बैंक दोनों कैशियर बाइक द्वारा करनैलगंज की तरफ आ रहे थे। इसी बीच खिंदुरी गांव के पास वे एक बोलेरो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों द्वारा दोनों लोगों को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल मसकनवा निवासी विवेकानंद जो कैशियर आर्यावर्त बैंक भग्गड़वा को गोण्डा रेफर कर दिया। वहां उन्हें लखनऊ ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि नवाबगंज निवासी अभय सिंह को इलाज के बाद छुट्टी अस्पताल से घर भेज दिया गया।