करनैलगंज गोंडा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 1 8 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला करनैलगंज कोतवाली के चचरी चौकी के पाल्हापुर गांव का है। वहां 18 वर्षीय रजनी पुत्री शंकर की फांसी लगाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है। आमजन मानस में घटना को लेकर तरह – तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने पर के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।