Home Suspected संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान

86
0
गोण्डा।जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर अपनी जान दे दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया। उसके बाद अन्य जरूरी कार्यवाहियों के बाद उसके पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भेज दिया।
सूचना के मुताबिक मृतक 27 वर्षीय युवक पंकज अपने माँ-बाप के साथ मुंबई में रहता था । उसके पिता बैजनाथ चौहान मूलरूप से बस्ती जिले के रहने वाले थे और माँ थानाक्षेत्र के कटरा गाँव की थीं।शादी के बाद वह पति के साथ मुंबई चली गईं थी। वहाँ पंकज का जन्म हुआ था।मुंबई से ही कुछ वर्ष पूर्व उसके पिता गायब हो गये थे।
उसके बाद वह पंकज और उसकी बहन को लेकर तरबगंज थानाक्षेत्र के दुखड़िया गाँव किसी और के पास आकर रहने लगी।कुछ  समय बाद उसकी मौत हो गई तो पंकज कटरा गाँव में अपने मामा राजकरन के पास आकर रहने लगा।वहीं से वह काम के सिलसिले में फिर मुंबई चला गया। वहाँ से वह कुछ समय पूर्व ही लौटा था। बीते शुक्रवार को वह वजीरगंज बाजार आया था।उसके बाद शनिवार सुबह गाँव के समीप रास्ते में एक आम के पेड़ से नीले रंग की प्लास्टिक की रस्सी से झूलता उसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था।
बताया जाता है कि,वह नशा भी करता था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका सही कारण पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here