Home Suspected संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों में कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों में कोहराम

116
0

करनैलगंज गोंडा। संदिग्ध परिस्थियों में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मामला कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम नरायनपुर माझा के मजरा भलियन पुरवा का है। यहां के निवासी 38 वर्षीय अखंड प्रताप सिंह की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। उनकी पत्नी शालू सिंह व 9 वर्षीय पुत्री रिया रो रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है की जनपद खींरी के तहसील पलिया अंतर्गत विशेनपुरी में उसके नाम गावर्णोमेंट ग्रांट की भूमि है। इसके कुछ अंश को वहां के निवासी कुछ लोग जबरन कब्जा कर लिए। शेष भूमि को भी कब्जा कर रहे हैं। उसने तहसील व थाने के अधिकारीयों से मिलकर अपनी समस्या बताया, मगर अवैध कब्जेदारों से अनुचित लाभ लेकर संबंधित अधिकारी उल्टे उसे ही डांट कर पट्टा निरस्त करा देने की धमकी देते हुए भगा दिये। थक हार कर वह अपने गांव भलियन पुरवा आया औऱ रात्रि में ही उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि प्रकरण संज्ञान मे नहीं है। फिर भी यदि ऐसा है तो तत्काल दिखवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here