Home Procession श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बालपुर बाजार में धूमधाम से...

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बालपुर बाजार में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

463
0

बालपुर गोंडा। श्री राम मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बालपुर बाजार में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम जानकी मन्दिर पर भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया है।

अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्री राम मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जायेगा। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर बालपुर बाजार में श्री रामलला की सुन्दर झांकी बनाकर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इसमें सनातन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पटाखे फोड़ते हुए धूम धड़ाके से यह शोभायात्रा निकाली गई।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम जानकी मन्दिर पर विशाल भंडारे व बंकू सिस्टर्स की भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसके पहले मन्दिर में पूजा पाठ के साथ अनेक अनुष्ठान किए जायेंगे। यह आयोजन सनातन समाज से जुड़े लोगों की ओर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here