वजीरगंज गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत की नाबालिक बालिका के साथ एक युवक ने छेड़खानी किया। बालिका के शोरगुल मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता अपने पिता के साथ थाने में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराई है।
पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह शाम के समय शौच के लिए खेत गई थी। इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठा गांव का एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। एसएचओ अभय सिंह ने बताया कि आरोपी युवक विकास वर्मा पुत्र राजदेव वर्मा निवासी ग्राम पंचायत करौंदा के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।