गोण्डा। 18 मार्च, 2024 – जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आदर्श आचार संहिता का जनपद में शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु नियुक्त किए गए जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश दिया है कि वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेश से निर्देशों का अक्षरश: कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। किसी भी स्तर पर शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा तथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।