बालपुर गोंडा। इलाज के दौरान शिक्षक संघ के हलधरमऊ ब्लॉक अध्यक्ष का निधन हो गया। इससे इस शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों में शोक व्याप्त हो गया है। जिले के शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर द्वितीय के शिक्षक व प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई हलधरमऊ के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह की लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह करीब 44 वर्ष के थे।सूचना के मुताबिक के शिक्षक दिलीप सिंह कैसर रोग से पीड़ित थे।
उनकी हालत बिगड़ती देख कर परिवार के लोग उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती करवाए थे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। श्री सिंह का निधन से बेसिक शिक्षा की अपूर्णनीय क्षति हुई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश के संगठन मंत्री अर्जुन सिंह, जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, मंत्री उमाशंकर सिंह, ब्लॉक संगठन के मंत्री रवींद्र प्रताप सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता अशोक सहित भारी संख्या में शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।