बालपुर गोंडा। शिक्षकों के भारी अभाव में हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र के 3 विद्यालय बन्द है। यह शिक्षा क्षेत्र शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है।आधा दर्जन विद्यालय एकल शिक्षकों के सहारे संचालित किए जा रहे हैं। इस तरह से इस क्षेत्र के नौनिहालों का भविष्य दांव पर लगा दिया गया है और उसके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र की 68 ग्राम पंचायतों में कुल 137 विद्यालय हैं। इनमें प्राथमिक विद्यालय 92, उच्च प्राथमिक विद्यालय 26 व कंपोजिट विद्यालय 19 हैं। इनमें से जूनियर विद्यालय बटौरा लोहांगी, कौंड़हा जगदीशपुर व पल्टनपुरवा समेत 3 विद्यालय शिक्षकों की भारी कमी चलते बन्द है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आसपास के अन्य विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा इन विद्यालयों का ताला खुलवाया जा रहा है। जूनियर विद्यालय बटौरा लोहांगी का भवन काफी पुराना होने के चलते अत्यधिक जर्जर हो गया है
जबकि सरकार का ध्यान सभी विद्यालयों के छात्रों को निपुण बनाने की ओर ज्यादा है। जब छात्रों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक ही नहीं उपलब्ध होंगे तो सवाल यह उठता है कि उन विद्यालयों के छात्रों का क्या होगा। इस तरह से ऐसे नौनिहालों का भविष्य हमेशा सन्देह के घेरे में रहेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि बन्द होने विद्यालयों को पड़ोसी विद्यालय के शिक्षकों के जरिए खुलवाया जा रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति शासन से होती है उसमें वह कुछ नहीं कर सकते है। उन्होंने आगे कहा कि इसके बारे में ज्यादा बेसिक शिक्षा अधिकारी ही बता सकते हैं।