Home Worship शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर एलबीएस डिग्री कालेज में हवन पूजन के...

शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर एलबीएस डिग्री कालेज में हवन पूजन के साथ सर्वधर्म पाठ का आयोजन

201
0

 

गोंडा।11 जनवरी 2024 जिलाआर्य प्रतिनिधि सभा गोंडा प्रधान शास्त्री विनोद आर्य के तत्वाधान में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा में शास्त्री की 58 वी स्मृति दिवस पर प्रातः10 बजे यजमान प्राचार्य शास्त्री महाविद्यालय प्रो०रविंद्र कुमार पांडे सपत्नीक रहे यज्ञ ब्रह्मा आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश वैदिक प्रवक्ता आचार्य विमल कुमार आर्य के सानिध्य में संपन्न हुआ प्राचार्य ने उद्बोधन में शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एकता एवं अखंडता का संकल्प दोहराया।

शास्त्री विनोद आर्य ने भारत के गौरव पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के सादगी राष्ट्र के प्रति समर्पण और जय जवान जय किसान का प्रतिष्ठित नारा आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है उन्होंने देश के खिलाफ समझौता नही किया उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 देहवासन 11 जनवरी 1966 ताशकंद (सोवियत संघ) संदिग्ध परिस्थितियों में हुई जिसे देशभक्तो को जानने की लालसा अधूरी है श्रद्धांजलि सभा उपरांत पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर सर्वधर्म पाठ हुआ गुरु वाणी चरणजीत सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० रविंद्र कुमार पांडे ने समाजसेवी धर्मवीर आर्य को साल पहन कर स्वागत किया श्रद्वा सुमन अर्पित करने वालों में प्रो० ओंकार पाठक डा०दिलीप शुक्ला,डा०विजयलक्ष्मी शुक्ला प्रो०आर एस बी बघेल,प्रो०अतुल सिंह,प्रो०वीपीसिहं, मास्टर राकेश तिवारी सीआईबी राष्ट्रीय महासचिव डॉ०बीबीमिश्र, प्रो जितेंद्र सिंह ,प्रो श्याम बहादुर सिंह,प्रो मंसाराम वर्मा प्रो०अमनचंद्रा ,समाज सेवी व संपादक पुनीता मिश्रा,अमर दीक्षित सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अरविंद सक्सेना आर्य समाज बड़गांव मंत्री शिवम एडो० एवं विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं शास्त्री महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष उमेश कुमार शुक्ला ने शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया समारोह व्यवस्थापक शरद कुमार पाठक का सराहनीय योगदान रहा परंपरा अनुसार शास्त्री जी की मूर्ति के सामने अखंड रामायण का पाठ का शुभारंभ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here