कानपुर। जिले के कलेक्टरगंज एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी छात्रा द्वारा यौन शोषण के आरोप के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद मोहसिन खान पर संगीन धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर विभाग ने उन्हे पदमुक्त करते हुए लखनऊ अटैच किया है।
26 साल की उम्र की छात्रा का आरोप था की मोहसिन ने कॉलेज से साइबर क्राइम कोर्स करने के दौरान खुद को कुंवारा बताकर शादी का वादा करते हुए उसके साथ रेप किया। बाद मे पता चला की मोहसिन पहले से ही शादीशुदा है। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद 5 अधिकारियों की एसआईटी इस केस की जाँच करेंगी।