गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज उमेश्वर प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-357/24, धारा 303(2),317(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-355/24, धारा 305,317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0-244/24, धारा 392 भादवि से सम्बन्धित घटनाओं में संलिप्त चोर/लूटेरा- 01.गुल्ली उर्फ गुलेराज पुत्र रामखेलावन उर्फ धमसा निवासी नायबपुरवा मौजा पसका थाना परसपुर जनपद गोण्डा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया दिनांक 15.08.2024 को वादी चुनमुन पासी पुत्र अयोध्या प्रसाद पासी नि0 ग्राम बढईन पुरवा मौजा पकवानगांव थाना उमरीबेमगंज जनपद गोण्द्र थाना परसपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 13.08.2024 को वह अपनी मोटरसाईकिल के साथ अपनी ससुराल बांसगांव गया था कि रास्ते में पसका बाजार के पास चाय पीने के लिए मोटरसाईकिल खड़ी की तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाईकिल को चोरी कर लिया गया है। सूचना पर थाना परसपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 17.08.2024 को विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों-01.रामसेवक पुत्र बरसाती, 02. विजय उर्फ मेघी पुत्र रामकेवल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद हीरो हण्डा मोटरसाईकिल, एक बोरी में 10 अदद कपड़े व 1200 रू0 नगद बरामद किया गया था। तथा घटना में संलिप्त अभियुक्त गुल्ली उर्फ गुलेराज पुत्र रामखेलावन उर्फ धमसा निवासी नायबपुरवा मौजा पसका थाना परसपुर जनपद गोण्डा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, जिसे आज दिनांक 02.11.2024 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।