Home Selection व्यायाम शिक्षक संजय सिंह यूपी सीनियर बालिका बास्केटबाल चयनकर्ता के पद पर...

व्यायाम शिक्षक संजय सिंह यूपी सीनियर बालिका बास्केटबाल चयनकर्ता के पद पर चयनित

140
0

गोंडा। संजय सिंह जिला/ मंडलीय व्यायाम शिक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा का चयन उत्तर प्रदेश टीम सीनियर बालिका बास्केटबॉल चयनकर्ता के रूप में हुआ है । संजय सिंह, जैवलिन थ्रो तथा फुटबॉल के नेशनल प्लेयर रहे हैं  तथा व्यायाम शिक्षक के रूप में उनकी टीम स्टेट की दो बार गोल्ड मेडल, दो बार सिल्वर मेडल,दो बार ब्रोंज मेडल विजेता रही है। उनके टीम के दर्जनों खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं ।
श्री सिंह 2007 में सब जूनियर टीम के यूपी सिलेक्टर थे। यूपी टीम कोच के रूप में यूपी की टीम नेशनल गेम्स में मिजोरम पार्टिसिपेट करने ले गए थे। तब से आज तक लगातार यूपी सिलेक्टर या यूपी टीम कोच और मैनेजर के रूप में दायित्वों का निर्वहन करते चले आ रहे हैं ।।

इस उपलब्धि पर एडी बेसिक देवीपाटन मंडल कौस्तुभ कुमार सिंह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डा 0रामचंद्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह, समय प्रसाद पाठक तथा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,जनपदीय महामंत्री अजीत कुमार तिवारी, अध्यक्ष अशोक पांडेय, किरण सिंह,पवन सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ,उमाशंकर सिंह तथा अनेक व्यायाम शिक्षकों एवं अध्यापको ने उनको बधाई दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here