गोंडा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग की फीडिंग, निपुण, यू -डायस, बच्चों का रजिस्ट्रेशन, आधार सिडिंग, आपरेशन कायाकल्प, जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण, आउट आफ स्कूल बच्चो का चिन्हाकन की स्थिति, हाउस होल्ड सर्वे के अन्तर्गत बच्चों को नवीन कक्षाओ में नामांकन कराने की स्थिति मध्यान्ह भोजन, आधार नामांकन के सत्यापन आदि बिन्दुओं पर समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित सभी योजनाओं पर शतप्रतिशत कार्य कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ सीएम डैशबोर्ड पर फीडिंग भी कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाया जाय। समीक्षा के दौरान बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता, शौचालय, पेयजल, विद्युत कनेक्शन, एम0डी0एम0 में भोजन की गुणवत्ता, अध्यापको की उपस्थिति, स्कूलों की साफ सफाई आदि सभी बिन्दुओं पर ध्यान देकर सुधार लाया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि आउट आफ स्कूली बच्चों का अध्यापको के द्वारा घर-घर जाकर चिन्हाकन किया जाय तथा हाउस होल्ड सर्वे के अन्तर्गत बच्चों को नवीन कक्षाओ में नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाय। आपरेशन कायाकल्प के बारे में निर्देशित किया गया कि जो स्कूल अवशेष रह गये है उनका सर्वे कर नियमानुसार कायाकल्प किया जाय, तथा स्कूलो में पुनः सर्वे कर पेयजल, शौचालय, विद्युत कनेक्शन आदि के बारे में परीक्षण कर लिया जाय यदि कहीं गड़बड़ हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाय। जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पुराने जर्जर भवन को तकनीकी समिति के द्वारा परीक्षण कराकर 15 दिन के भीतर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।