दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दोनों पहलवान दिल्ली में कांग्रेस से जुड़े। पार्टी जॉइन करने के बाद विनेश ने कहा कि ये उनके लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों का साथ देंगे और उनकी आवाज़ उठाने में पीछे नहीं हटेंगे। विनेश फोगाट ने कहा, “जैसे खेल में हार नहीं मानी है तो इस नए प्लेटफॉर्म में दिल से काम करेंगे। जो भी हम अपने लोगों का भला कर सकते हैं। मैं अपनी बहनों के साथ खड़ी रहूंगी।
बजरंग पुनिया ने कहा कि जंतर-मंतर पर जब बेटियों के साथ अत्याचार हुआ तब सिर्फ़ बीजेपी ही उस अत्याचार के साथ खड़ी थी, जबकि बाकी सभी पार्टियां पहलवानों के समर्थन में थी।